जौनपुर: पात्रों को योजनाओं का लाभ देने को सरकार कटिबद्ध:दिनेश प्रताप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विसुआं में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। नगर के सीहीपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर रविवार को जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बंदे मातरम का गीत गाया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि का जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पूर्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उप्र प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत विसुऑ में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश के सभी गांवों तक विशेष एलईडी वैन जाएगी। गाँव के सभी व्यक्ति तक सभी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शासन कटिबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मातृ शक्ति का सम्मान किया जा रहा है। सभी को राशन,आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगो को मिले इसकी चिंता प्रधानमंत्री को है। प्रधानमंत्री के द्वारा देश को आजाद कराने वाले वीरों के सम्मान के लिए अमृत कलश यात्रा की शुरु आत की गई। उन्होंने संकल्प दिलाया कि देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री तथा राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा 4 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई तथा 3 बच्चो का अन्नपप्राशन कराया गया। इस अवसर पर एमएलसी बृजेश सिंह 'प्रिंशु', जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख म्सत्येंद्र सिंह, संजय सिंह, अनिता यादव, मनोज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व श्री गणेश प्रसाद सिंह, सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी वीके यादव सहित अतिरिक्त उपजिलाधिकारी सुनील कुमार अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।