जौनपुर: महिला की सड़क दुर्घटना में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सड़क का गड्ढा बना मौत का कारण
थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी बाजार स्थित नया चौराहा पर बुलेट सवार महिला की ट्रक से कुचल कर मौत हों गयी। पुलिस ने ट्रक को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम छातीडीह जलालपुर निवासी अभिषेक कुमार अपनी माता प्रेमलता को साथ लेकर निनहाल घुड़दौड़ थाना चन्दवक से घर जा रहा था। थानागद्दी नया चौराहा पर पंहुचा था की सामने से आ रहें ट्रक को देख घबड़ा गया पास लेने के चक्कर में वह गड्ढे में घुस गया, झटका खा कर बैठी महिला पीछे की तरफ सड़क पर गयी और ट्रक के पिछले चक्के के चपेट में आ गयी। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बाजारवासियों ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया जबकि ट्रक को झूला कम्पनी नाऊपुर के पास पकड़ लिया गया।