जौनपुर: रेलवे क्रासिंग पर युवकों ने की जमकर मारपीट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के जफराबाद रेलवे क्रासिंग पर दो बाइक सवार युवकों में मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जौनपुर जफराबाद मार्ग पर उक्त रेलवे क्रासिंग अक्सर बन्द रहता है। बाइक सवार बगल से बाइक लेकर निकल जाते है बाइक पहले निकालने के चक्कर मे अक्सर बहस होती रहती है। एक बाइक पर दो युवक जौनपुर से आ रहे थे। वे अपनी बाइक से बन्द क्रासिंग के बगल से निकल रहे था। तभी सामने से एक बाइक पर सवार तीन युवक आ गए। दोनों एक दूसरे को पीछे जाने को कहने लगें। लोगो ने बताया कि देखते ही देखते दोनो बाइक के युवक उतरकर एक दूसरे को मारने पीटने लगे। जिस बाइक पर तीन युवक थे वे बगल के गांव के बताए जा रहे है। एक बाइक के युवक कबुलपुर के बताए जा रहे है। पांचों युवकों को चोट लगी है। मारपीट के दौरान क्रासिंग पर हड़कम्प मच गया।