जौनपुर: टेलर को घायल कर बदमाशों ने लूटा रूपए से भरा बैग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस की वर्दी सिलने का काम करता है पीडि़त
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बीआरपी कॉलेज के निकट हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को घायल कर रूपए से भरा बैग लूट लिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अबीरगड़ टोला निवासी सरफराज आलम 40 वर्ष पुत्र अली जहां अपने कारीगर अली पुत्र इशा के साथ जिनकी लाइन बाजार चौराहे पर कोहीनूर टेलर के नाम से दुकान है जहां पुलिस की वर्दी सिली जाती है। सोमवार रात्रि लगभग 8:30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से वापस अपने घर लौट रहें थें कि जैसे ही वह बीआरपी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे। दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने घेर कर उनके सर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया जिससे व्यापारी सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। बाइक सवार बदमाश रु पए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। घायल व्यापारी के पिता के अनुसार बैग में लगभग पचास हजार रूपए और आवाश्यक दस्तावेज समेत एटीएम कार्ड था। उनका यह भी कहना है कि सिलाई की दुकान के साथ वह पुलिस की वर्दी का कपड़ा भी बेचते हैं। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज मौके पर पहुंच गए। व्यापारी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां अभी भी वह अचेत अवस्था में है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। आश्चर्यजनक बात यह है कि एक तरफ घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने लूटे गए बैग मे मौजूद रहा एटीएम कार्ड जिस पर पिन नंबर भी लिखा हुआ था। उससे 20 हजार रूपया भी निकाल लिया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |