जौनपुर: दस लाख की मार्फीन संग एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। पुलिस ने सौ ग्राम अवैध मार्फीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाने के उप निरिक्षक इश्तियाक अहमद कांस्टेबल उदय प्रताप के साथ मोलनापुर नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे वहीं से गुजर रहे चौकीकला निवासी विकास वि·ाकर्मा पुत्र सन्तोष वि·ाकर्मा को सौ ग्राम मार्फीन के साथ गिरप्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह का कहना है की 10 लाख की कीमत की मार्फीन के साथ पकड़े गये व्यक्ति को चालान करके जेल भेज दिया गया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent