नया सवेरा नेटवर्क
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एड रवि व्यास ने की बैठक
भायंदर। मीरा भायंदर में रहने वाले लाखों झोपड़ावासियों के पक्के घरों का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। आज बीजेपी मीरा भायंदर विधानसभा प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास द्वारा मीरा रोड के बुद्ध विहार सभागृह में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद साफ हो गया कि जल्द ही झोपड़पट्टी में रहने वाले लाखों लोगों को पक्के घर मिलने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी। बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख प्रमुख अधिकारियों में एमएमआर एसआरए के सीईओ आईएएस अधिकारी पराग सोमन, नितिन पवार, डिप्टी कलेक्टर वैशाली ठाकुर परदेसी, राजकुमार पवार, तहसीलदार स्मिता मोहिते, असिस्टेंट रजिस्टार बांगर, आर्किटेक्ट निलेश सावंत के अलावा मीरा भायंदर के काफी संख्या में आर्किटेक्ट उपस्थित रहे। उपस्थित एसआरए अधिकारियों ने मीरा भायंदर के आर्किटेक्ट का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि किस तरह योजना के तहत बिना किसी रूकावट के लोगों को पक्के घर दिए जाएंगे। उन लोगों ने हर संभव मदद और सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एडवोकेट रवि व्यास ने कहा कि मीरा भायंदर को झोपड़पट्टी मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ