जौनपुर: हर वोट है ज़रुरी, कोई भी मतदाता बनने से न छूटे:विनोद शर्मा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: हर वोट है ज़रुरी, कोई भी मतदाता बनने से न छूटे:विनोद शर्मा  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

डॉयट परिसर में हुआ मतदाता पंजीकरण जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन साक्षरता क्लब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा डायट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से लोगों को मतदाता बनाने और लोगों में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाने के लिए जागरु क किया गया। इस अवसर पर डायट प्रशिक्षुओं ने पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से वोटर बनने के लिए लोगों को प्रेरित किया। वोटर जागरु कता हेतु प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत नाटक आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि युवा, भावी पीढ़ी ही इस देश के भविष्य हैं और आप लोगों का एक-एक मत देश का भविष्य निर्धारण करेगा। और आप वोट तभी दे सकते हैं  जब वोटर लिस्ट में आपका नाम होगा, इसलिए जिन्होंने भी 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है या 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो जायेगें वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाये। मात्र दो दिन शेष है 9 दिसम्बर तक ही वोटर बनने हेतु नामांकन का कार्य होगा। हर वोट ज़रु री है कोई भी पात्र मतदाता बनने से न छूटने पाये। उन्होंने अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि अपने साथ ही  परिवार व आसपास के लोगों को भी वोटर बनने के लिए प्रेरित करें। तथा आगामी लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरु क करते रहे। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरएन यादव ने कहा कि महिला पुरु ष, तृतीय लिंग व दिव्यांग सभी पात्र लोगों का मतदाता होना ज़रु री है विशेषकर युवाओं व महिलाओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक करें। मतदाता बनने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 9 दिसम्बर तक ही दावे व आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने छात्र छात्राओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराया जिससे छात्र अन्य लोगों को वोटर बनाने के लिए जागरूक कर सकें। स्वीप नोडल डायट नवीन सिंह ने लोगों को मतदाता बनने की शपथ दिलाई। संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ शैलेश कुमार, राजकुमार, नीरज मणि त्रिपाठी, विनय कुमार यादव, मंजूलता यादव, किरन त्रिपाठी, अमित कुमार, वरु ण कुमार हयूमाना संस्था से डा चन्द्रशेखर आदि सहित डायट के प्रवक्ता व डायट प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें