मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के मनोनीत सीएम मोहन यादव ने सोमवार को राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। भाजपा ने सोमवार को उज्जैन से तीन बार विधायक रहे मोहन यादव को चौहान की जगह मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री घोषित किया। इससे पहले, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली और कांग्रेस को करारी हार मिली। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के विक्रम मस्तल को 1,04,974 मतों के अंतर से हराकर बुधनी सीट से छठी बार जीत हासिल की। लगातार चार बार सीएम रहने वाले शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार 1990 में बुधनी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। फिर साल 2006 में उपचुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2008, 2013 और 2018 में यह सीट अपने पास बरकरार रखी। चौहान 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में विदिशा से लोकसभा सांसद भी रहे हैं।