लखनऊ: केन्द्रीय राज्य मंत्री ने वितरित किए प्रमाणपत्र | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान द्वारा एक जनपद एक उत्पाद और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के मौके पर मंगलवार को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए। इस दौरान करीब 1300 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। केन्द्रीय मंत्री ने हस्तशिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा। इस मौके पर संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला और निदेशक प्रांजल यादव मौजूद रहे। संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान के लिए हमारे प्रशिक्षु कारीगर, केवल कारीगर नहीं हैं। ये विकास यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले भारत का भविष्य हैं।



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ