लखनऊ: केन्द्रीय राज्य मंत्री ने वितरित किए प्रमाणपत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान द्वारा एक जनपद एक उत्पाद और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के मौके पर मंगलवार को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। केन्द्रीय राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए। इस दौरान करीब 1300 लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। केन्द्रीय मंत्री ने हस्तशिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी को भी देखा। इस मौके पर संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला और निदेशक प्रांजल यादव मौजूद रहे। संस्थान की अध्यक्ष शिप्रा शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान के लिए हमारे प्रशिक्षु कारीगर, केवल कारीगर नहीं हैं। ये विकास यात्रा में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले भारत का भविष्य हैं।