नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पक्का पुल के पास रविवार रात तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा देख मौके पर भीड़ जुट गई। कार सवार पांच लोग बाल- बाल गच गए। इंस्पेक्टर चौक के मुताबिक रविवार रात खदरा की तरफ से तेज रफ्तार नैनो कार आ रही थी। पक्का पुल के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। कार सवार तीन पुरुषों और दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को चोट नहीं आई है।
0 टिप्पणियाँ