लखनऊ: शार्क टैंक में विजेता बना आईईटी का स्टार्टअप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) में हल्ट प्राइज-24 के इवेंट सीरीज में बुधवार को शार्क टैंक का आयोजन हुआ। इसके लिए कुल 18 टीमों ने नॉमिनेशन किया था। जिसमें शीर्ष 10 टीमों को शार्क टैंक में प्रतिभाग करने का मौका मिला। निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि टीमों ने समाज की अलग-अलग समस्याओं जैसे प्लास्टिक प्रदूषण समाधान, नवीनतम कृषि, आर्टिफिशियल आधारित फैशन असिस्टेंट पर समाधान दिया गया।
शार्क टैंक के जूरी मेंबर्स स्टूफिट एप्रोच प्रालि. के संस्थापक डॉ. शुजात हैदर, आईआईसी कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद और ग्रीनवियर फैशन प्रालि. के संस्थापक अभिषेक पाठक ने टीमों का मूल्यांकन किया। इसके बाद ब्रेन स्टोर्मर्स टीम को विजयी घोषित किया गया। ऑक्शनर्स टीम रनरअप रही। निदेशक प्रो. कंसल के मुताबिक, विजयी टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्टार्टअप आईडिया स्कैन्ड खेती पर काम किया है। इंक्यूबेशन सेंटर की प्रो इचार्ज प्रो. सीतालक्ष्मी, डिप्टी इचार्ज डॉ. पुष्कर त्रिपाठी, इंक्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार ने बधाई दी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |