नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। नगराम में रविवार रात बाइक से बहन की बेटी की शादी में शामिल हाने जा रही बाइक सवार बुजुर्ग जनाका (75) की मौत हो गई। बाइक पर चार लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज स्थित नबी खेड़ा की रहने वाली जनाका (75) रविवार रात अपने बेटे नीतू, पोती सोना व मोना के साथ अपनी बहन की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए करौरा गांव जा रही थीं। वह नगराम के करोरा गांव पहुंची ही थी सामने से एक चार पहिया वाहन आ गया। जिससे नीतू ने तेजी से ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान पीछे बैठी जनाका सड़क पर गिरकर चोटिल हो गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं अन्य लोग बाल- बाल बच गए।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ