जौनपुर: चोरों ने पांच घरों को बनाया अपना निशाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमरा हरिजन बस्ती में शुक्रवार की रात चोरों ने पांच बंद घरों का ताला तोड़ कर निशाना बनाया साथ ही बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया सभी जिनके यहा चोरी की घटना हुई है ज्यादा तर लोग रोजी रोजगार के सिलसिले में परदेश रहते है गांव के रहने वाले पिंटू कुमार दिल्ली में एवं कालू और शिवकुमार हरियाणा में रहकर रोजी रोजगार करते हैंऔर ओंकार परदेश रहते है। जबकि उनकी पत्नी मायके गयी थी। वही पंचम गौराबादशाहपुर में रहते है। कभी कभार घर आना जाना लगा रहता है।
बीती रात चोर खाली घर पाकर बाहर लगे दरवाजे को तोड़ कर बड़ी शुकुन के साथ घर मे रखा बॉक्स आलमारी और सुटकेश तोड़ कर चोरी की। सुबह सूचना मिलने पर पूरा में इकट्ठा हुए और चोरी की सूचना स्थानीय लोगो ने फोन से गृह स्वामियों को दी सूचना और पंचम को दी पंचम गौराबादशाहपुर में रहते है पंचम के अनुसार उनके घर मे बॉक्स में रखा सोने के दो हार मांगटीका , समेत करीब लाखों का जेवर और दो हजार रु पया नगद चोर उठा ले गए बाकी चार घरों के गृह स्वामी अभी परदेश है जिनके सामान की जानकारी पता नही चल पाई आस पास के घरों में चोरी हुए सामान के बॉक्स और कपड़े खेतो में फेंके मिले। इसकी सूचना 112 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही।