जौनपुर: कैलाश जन कल्याण समिति ने लगाया नेत्र जांच शिविर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 85 मरीजों की हुई जांच, 15 मरीजों का होगा ऑपरेशन
सुजानगंज। क्षेत्र के एनएस पब्लिक स्कूल में कैलाश जन कल्याण समिति द्वारा स्व.राकेश रंजन सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां पर बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुजानगंज द्वारा स्व.कैलाश नाथ एवं स्व.राकेश रंजन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां पर नेत्र परीक्षक विनय मिश्रा, डॉक्टर बृजेश यादव, डॉक्टर दीपक यादव द्वारा 185 मरीजों का नेत्र जांच करते हुए 15 आयुष्मान कार्ड धारकों का नेत्र ऑपरेशन कराया जायेगा।
उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए कैलाश जन कल्याण समिति के ट्रस्टी जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नेत्र जांच शिविर का आयोजन कराया है जो पिता स्वर्गीय राकेश रंजन एवं दादा कैलाश नाथ सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर यह कार्यक्रम होता आ रहा है जहां पर क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं से लोग आंख की बीमारियों का इलाज नि:शुल्क करवाते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ दिनेश गुप्ता रहे। आगंतुकों का विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय पांडे ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम सहयोगियों में आशीष शुक्ला, सिंटू सिंह, सोनू चौरसिया,लवकुश गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।