जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया दिव्यांग विद्यालय का वार्षिकोत्सव | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

  • मुख्य अतिथि रहे मुंबई के समाजसेवी अमित ओमप्रकाश दुबे

जौनपुर। श्री समरथ्थी  राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान ,कुशहा घनश्यामपुर, बदलापुर, जौन पुर का 18 वा वार्षिकोत्सव कल धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य  रमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष्मान सिंह ने अपने दादा स्व.राज सिंह की स्मृति में बनवाए गए विशाल कक्ष का उद्घाटन किया। नरसिंह दुबे आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज, नाला सोपारा, मुंबई के प्रबंधक अमित ओम प्रकाश दुबे ने कहा कि विद्यालय के किसी भी बच्चे को यदि हमारी जरूरत पड़े तो निश्चित रूप से मैं पूरा सहयोग करूंगा । विशिष्ट अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह , अभियंता  संतोष सिंह , डॉ अशोक सिंह, गौरव सिंह , वरिष्ठ अधिकारी  मिलन सिंह  उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 55 दिव्यांगो को ड्रेस ,कापी , स्वेटर आदि का वितरण किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने सबका स्वागत किया और प्रबंधक अजय सिंह ने सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय , पूर्व प्रधानाचार्य रामकीर्ती दुबे , श्रीपाल पांडे, रामानंद पांडे, कल्लू दुबे, हनुमान यादव, बजरंगी यादव , गोरखनाथ गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे । सांस्कृतिक कार्यक्रमो का संचालन साक्षी यादव व माही सिंह ने किया।कार्यक्रम का सुंदर संचालन अमर सिंह ने किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें