जौनपुर: पट्टी नरेंद्रपुर-सरपतहां मार्ग निर्माण को मिली स्वीकृति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- विधायक के प्रयास से तीन करोड़ उनचास लाख रूपये अवमुक्त
सुइथाकलां। पट्टीनरेंद्रपुर से सरपतहां के बीच आठ किमी. लंबी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए विधायक रमेश सिंह के प्रयास से शासन से चौदह करोड़ पचासी लाख उनचास हजार रु पए की वित्तीय स्वीकृति मिली है तथा जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उक्त मार्ग के जीर्णोद्धार की मांग जनता वर्षों से कर रही थी। पट्टी से बरबसपुर तिराहे तक तो सड़क पूरी की पूरी खत्म हो चुकी है। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सुइथाकलां विकासखंड के दर्जनों गांवों के लिए इस सड़क का पुनर्निर्माण एक प्रमुख मुद्दा था।
विधायक श्री सिंह इस सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार शासन में पैरवी कर रहे थे। इसका निर्माण हो जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों आवागमन सुगम होगा। कुल आठ किमी. लंबे उक्त मार्ग से पट्टीनरेंद्रपुर बाजार रु धौली स्थित सरपतहां मोड़ पर लखनऊ-बलिया मार्ग से जुड़ती है। दशकों से जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण मार्ग बिल्कुल ही खत्म हो चुका था। स्थानीय लोग लगातार इसका पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे थे।