जौनपुर: बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सभी पर्चे पाए गये वैध | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- अध्यक्ष व महामंत्री पद को लेकर छिड़ी चुनावी जंग
केराकत। तहसील बार एसोसिएशन केराकत के विभिन्न पदों को लेकर होने वाले चुनाव को लेकर दाखिल सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये। जहां अध्यक्ष व महामंत्री पद को लेकर चुनावी जंग होना तय है,वहीं ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष,सहमंत्री पद मीडिया प्रभारी व सदस्य पद को लेकर दाखिल करने वाले उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना निश्चित हो गया है। जब कि आय- व्यय निरीक्षक व पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।जो दोनों पद रिक्त हैं।
चुनाव संचालन समिति के अनिल सिंह, अमरनाथ यादव, सुरेश राम, उपेंद्र उपाध्याय व रविकांत यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच की गयी ।विभिन्न पदों को लेकर दाखिल सभी 15 नामांकन पत्र वैध पाए गये। जहां अध्यक्ष पद को लेकर शिवानंद यादव एडवोकेट व सुबाष सिंह एडवोकेट के बीच अध्यक्ष पद को लेकर सीधी आमने सामने जंग होगी।वहीं महामंत्री पद को लेकर पांच उम्मीदवारों जय प्रकाश मौर्य एडवोकेट,अवधेश सिंह एडवोकेट, राजवंत एडवोकेट,मुकेश शुक्ल एडवोकेट व अशोक कुमार एडवोकेट के बीच पंचकोणीय संघर्ष होगा।
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र उम्मीदवार राम बचन एडवोकेट,कनिष्ठ उपाध्यक्ष दो पदों पर अमृतलाल यादव एडवोकेट व ज्ञान प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, दो सहमंत्री पद पर सुनील कुमार पान्डेय एडवोकेट व अनुपम शुक्ला एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार यादव एडवोकेट, मीडिया प्रभारी पद पर अनिल सोनकर गांगुली एडवोकेट व कार्यकारिणी सदस्य पद पर रवीन्द्र कुमार उर्फ रवि एडवोकेट का निर्विरोध चुना जाना निश्चित गया है। आगामी 6 जनवरी कोअध्यक्ष व महामंत्री पद पर होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवारों में चुनावी जंग छिड़ चुकी है। सभी दावेदार मतदाताओं को रिझाने व अपने पाले में करने हेतु चुनावी शतरंज की चाल की तरह हर सियासी हथकंडा अपनाने में मशगूल देखे जा रहे हैं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |