नया सवेरा नेटवर्क
गोरखपुर। गोला-कौड़ीराम रोड पर बर्राह के पास गुरुवार की रात नगर पंचाय गोला वार्ड नं 12 निवासी आकाश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाश की बहन बीमार थी। वह गुरुवार की रात बाइक से कौड़ीराम से बहन की रिपोर्ट लेकर आ रहा था। रात 10 बजे के करीब गोला कौड़ीराम रोड पर स्थित बर्राह के पास किसी कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया।
सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल होगा। लोगों ने परिवारीजनों को सूचना दी और उसे सीएचसी गोला ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। आकाश गोला के चन्द चौराहा पर पान की दुकान चलाता था। वह दो भाई व तीन बहन में बड़ा था।
0 टिप्पणियाँ