गाजीपुर:सिंगारपुर गांव में विद्युत विभाग ने लगाया कैंप, बकाया भुगतान को लेकर किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
मौधा, गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में दिनेश गौड़ नथुनी के घर के सामने सोमवार की सुबह 09 बजे से 3बजे तक विद्युत विभाग ने एक दिवसीय कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर बकाया विद्युत बिल भुगतान को लेकर प्रेरित किया। विद्युत विभाग के जेई राम नारायण यादव ने बताया कि कैंप में बिजली कनेक्शन, बिल सुधार, बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए लोगों को बताया गया कि सरकार की योजना की छूट का अंतिम चरण चल रहा है जाकर पैसा जमा कराएं, रजिस्ट्रेशन कराए और छूट का लाभ उठाएं।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए यह कैंप लगाया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाया जाएगा और बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने की हर संभव कोशिश रहेगी। इस अवसर पर विद्युतकर्मी सनद राजभर, मोहन यादव, आशीष विश्वकर्मा, आकाश यादव, अरबिंद सिंह, सीपक खैरवार समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।