भयंदर: जोशी अस्पताल में मोती बिंदु की निःशुल्क सर्जरी | #NayaSaveraNetwork
भयंदर। भयंदर में भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल ने बुधवार से मोती बिंदु की मुफ्त सर्जरी शुरू कर दी है। इस पहल का उद्घाटन स्थानीय विधायक गीता जैन ने किया। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि शुरुआत में 5 मरीजों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है, बाद में इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. जफर तडवी ने कहा. पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल दहानु से भयंदर तक पहला केट्रेक ऑपरेशन सेंटर बन गया है। चूंकि अस्पताल में छोटी सर्जरी को छोड़कर बड़ी सर्जरी नहीं होती है, इसलिए मरीजों को इलाज के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है। साथ ही अस्पताल में कई पद रिक्त होने के कारण विशेषज्ञों की नियुक्ति नहीं होने से यहां के चिकित्सा उपकरण धूल में मिल गये हैं. इसलिए इस पद पर भर्ती करना जरूरी है. मोती बिंदु की सर्जरी शुरू करने के लिए डॉ. जिला नेत्र सर्जन डॉ. तड़वी. प्रसन्ना देशमुख का अनुसरण करना शुरू किया।
मंजूरी मिलते ही अलग से ऑपरेशन थियेटर शुरू करने का निर्णय लिया गया। रोगी देखभाल समिति के सदस्य ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सामाजिक संस्था पारापोकार के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सामग्री दी है. संचालन मोती बिन्दु डाॅ. ग्रांटाली पवार, डॉ. भाग्यश्री वेनकर ने किया।इस अवसर पर सुल्तान पटेल, ओम प्रकाश गाड़ोदिया बोर्ड सदस्य एवं प्रमुख चिकित्सक डाॅ. जफर तड़वी, डाॅ. सनप एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |