नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री लीलावती, 85 की उम्र में हुआ निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बेंगलुरु। दिग्गज कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का शुक्रवार शाम बेंगलुरु के उपनगर नीलमंगला के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 85 वर्ष की थीं और वह वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहीं थीं। 16 साल की उम्र में लीलावती ने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने कन्नड़ भाषा की करीब 400 फिल्मों समेत 600 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने शिवाजी गणेशन, जेमिनी गणेशन, एन टी रामाराव, डॉ. राजकुमार और एम जी रामचंद्रन जैसे उल्लेखनीय अभिनेताओं के साथ सह-अभिनय किया।