ट्रक की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के छात्र मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में एक ट्रक की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के 23 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 'बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' (बीआईटी) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का तृतीय वर्ष का छात्र अविनाश प्रियदर्शी बुधवार शाम को करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल से अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था। तभी सिंदरी-झरिया रोड पर कांड्रा के पास उसकी मोटरसाइकिल सड़क से फिसल गई।