जौनपुर: अवैध बूचड़खानों के चलते लोगों का राह चलना मुश्किल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के चौराहे के समीप राजकीय राजमार्ग 7 पर "इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप" के सामने पिछले कुछ दिनों से अवैध बूचड़खानों की भरमार लग गई पहले ये दुकानें कभी नही थी, किंतु देखते ही देखते अनेक दुकानें खुल गई आने जाने वाले लोगो को कपड़े से मुंह बंद कर के आना जाना पड़ रहा है। आलम यह है कि सड़क पर खुलेआम जानवरो को काटा जा रहा है जिम्मेदार भी इसी रह से दिन में कई बार गुजरते हैं किंतु कोई कार्यवाही इन लोगो पर नही हो रही है।
यही हाल खुटहन जौनपुर वाया मल्हनी मार्ग पर भी है जहा क्षेत्र की सबसे बड़ी सब्जी मंडी लगती है और वही सट कर के लगभग 10 से ज्यादा अवैध बूचड़खाने धड़ल्ले से चल रहे हैं, आम जनमानस जहा सब्जी लेने जाता है तो वही पर कटा मांस का टुकड़ा कभी कभी आवारा कुत्ते जहा सब्जी की दुकान लगती है वहा ला कर छोड़ जाते हैं ऐसे में समस्या इतनी ज्यादा है कि लोग परेशान हैं।शासन प्रशासन कोई कुछ करने को तैयार नहीं है।ऐसे में कुछ लोगो द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है। देखना यह होगा कि कितनी जल्दी स्थानीय लोगों को इस समस्या से राहत मिलती है।


