सोलर कंपनी विस्फोट में 9 लोगों की मौत पर उपमुख्यमंत्री ने जताया दुःख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख सहायता देगी सरकार
नागपुर। जिले के बाजारगांव इलाके में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार को विस्फोट होने से नौ लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुःख जताया है और मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया है।
- देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर जताया दुख
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज नागपुर में सौर कंपनी में हुए धमाके में छह महिलाओं सहित नौ लोगों की मौत हो गई। यह एक कंपनी है, जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। नागपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार हम संपर्क में हैं। इसके अलावा आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता देगी।’