यूपी के 57 जिलों में खोले जाएंगे साइबर थाने, मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी | #NayaSaveraNetwork

यूपी के 57 जिलों में खोले जाएंगे साइबर थाने, मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव को दी मंजूरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 57 जिलों में साइबर थाने खोले जाएंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में बढ़ते साइबर अपराधों के मद्देनजर मंत्रिमंडल ने प्रदेश के गाजियाबाद, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, इटावा, बागपत, बाराबंकी, मैनपुरी और रामपुर समेत 57 जिलों में साइबर अपराध थाने खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।''

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि इन थानों की स्थापना पर लगभग एक अरब 27 करोड़ 24 लाख 51 हजार खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि यह थाने बहुत जल्द खुलने जा रहे हैं और इनसे बढ़ते हुए साइबर अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। अभी तक साइबर थाने पुलिस महानिरीक्षक की निगरानी में कार्य करते हैं लेकिन अब यह संबंधित जिला पुलिस अधीक्षकों के अधीन होंगे। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्रदेश के 18 जिलों में ही साइबर थाने संचालित किये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हो रही उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। इस कैबिनेट बैठक में पेश किए गए 20 प्रस्तावों में से 19 प्रस्ताव पास हुए है। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में फैसला लिया गया कि नोएडा एनसीआर में साढ़े तीन लाख खरीदारों को फ्लैट की बुकिंग थी उनको फ्लैट नहीं मिला था अब उनको मिलेगा। फ्लैट के खरीदारों की तुरंत रजिस्ट्री कराई जाएगी। इसके लिए कैबिनेट बैठक में नीति बनाई गई है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें