भारत में बढ़ने लगा कोरोना वायरस का संक्रमण, देश में आए 148 नए मामले| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 148 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़ कर 808 हो गई। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,50,02,889 जबकि मृतकों की तादाद 5,33,306 है। आंकड़ों में कहा गया है कि 4,44,68,775 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। देश में संक्रमण से उबरने की दर 98.81 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक देशभर में कोविड रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।