बिहार: निरीक्षी पदाधिकारी ने किया केसीटीसी कॉलेज का निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिहार। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त एसएनएस कॉलेज, मोतिहारी के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा स्थानीय केसीटीसी कॉलेज का निरीक्षण कर विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजा गया। इस निरीक्षण कार्य में प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ का विशेष सहयोग रहा।
निरीक्षण टीम ने छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति पंजी, आयव्यय का लेखा जोखा एवं कॉलेज भवन का निरीक्षण किया। डॉ. कुमार ने बताया कि कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति के कारण रिक्त पड़े फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और उर्दू के शिक्षकों की नियुक्ति, रसीद काउंटर पर कंप्यूटर की व्यवस्था, कार्यालय भवन के रेनोवेशन और कॉलेज के मूल भवन के पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने कॉलेज के भौतिक पूर्वाधार को विकसित किये जाने के साथ साथ पठन पाठन के वातावरण को बेहतर बनाने पर जोर देते हुए इन सभी विन्दुओं को विश्वविद्यालय के संज्ञान में लाने की बात कही।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) जयनारायण प्रसाद, डॉ. रामाशंकर प्रसाद, डॉ. जिच्छु पासवान, प्रो. सैफुल्लाह, प्रो. प्रदीप श्रीवास्तव, अकाउंटेंट कुमार अमित आदि उपस्थित थे।
![]() |
Advt. |