बाइडन ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस में किया आमंत्रित, इन मुद्दों पर होगी चर्चा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

वाशिंगटन। रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन की मदद करने के मकसद से और वित्तीय मदद मुहैया कराने के लिए संसद पर दबाव बनाने के अमेरिकी प्रशासन के प्रयासों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अपने आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइड हाउस’ में आमंत्रित किया है। व्हाइट हाउस ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस निमंत्रण का मकसद ‘‘रूस के नृशंस हमले के खिलाफ अपना बचाव कर रहे यूक्रेन के लोगों के प्रति अमेरिकी समर्थन की अडिग प्रतिबद्धता को रेखांकित करना” है।

उसने कहा कि रूस यूक्रेन के खिलाफ अपने मिसाइल और ड्रोन हमले बढ़ा रहा है। ऐसे में बाइडन और जेलेंस्की ‘‘यूक्रेन की तत्काल जरूरतों और इस महत्वपूर्ण क्षण में अमेरिका के निरंतर समर्थन के महत्व पर चर्चा करेंगे।” बाइडन ने संसद से अन्य राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं के साथ यूक्रेन और इजराइल के लिए युद्ध के समय में 110 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज की मांग की है।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें