भायंदर: कैबिनेट मंत्री पीयूष ने विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। वसई ब्रांच ऑफ डब्लूआईआरसी ऑफ आईसीएआई की शाखा मैं कैबिनेट मंत्री सीए पियूष गोयल ने सीए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए तनाव से दूर रहने, नियमति योग प्राणायाम एवम निरंतर अध्यन पर जोर दिया। शाखा के चेयरमैन सीए अमित अग्रवाल, ने मोमेंटो, पुष्प गुच्छ, श्रीफल व शाल से स्वागत किया। सीए अंकित राठी, गौतम लाठ, तरूण ढांढ, कृष्ण पुरोहित, दया बंसल, आबा परब, लोकेश कोठारी सहित सकड़ों सीए विधार्थी व सीए उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा समिति के भीकम चंद अग्रवाल, डॉ. नरेंद्र गुप्ता, निलेश धरणीधरका सहित समाज के लोगों ने पियूष गोयल का महाराजा अग्रसेन का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।