नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। ज़िले के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के गिरिजापुरी कालोनी मे शौच के लिए जा रहे एक अधेड़ को हाथियों ने मौत के घाट उतार दिया है। सूत्रों ने बताया कि सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी के डी-टाइप निवासी देवेश्वर (52) पुत्र लक्ष्मण प्रसाद शुक्रवार की देर शाम को शौच के लिए झाड़ियों के किनारे निकला था। देर तक घर न लौटने पर लोगों ने तलाश शुरू की। देर तक तलाश जारी रही, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह देवेश्वर के भतीजे राकेश ने कालोनी के कुछ लोगों के साथ पुनः तालाश जारी की इस दौरान कालोनी के डी-टाइप के सामने झाड़ियों में अधेड़ का लहूलुहान शव बरामद हुआ।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ