अयोध्या से सीतामढ़ी के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन! जानें रूट| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अयोध्या। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पहुंचकर हजारों करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. वहीं राम भक्तों के लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी. राम भक्त अब प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या से सीधे माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ प्रभु राम की जन्मस्थली अयोध्या और माता सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को भी एक सौगात देंगे. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर एक बार फिर त्रेता काल की अयोध्या को जीवंत करेंगे.
आपको बताते चले 1 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार के अलावा आनंद विहार टर्मिनल से 2 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संचालित किया जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से अमृत भारत ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी बेहतर प्रकाश की व्यवस्था सहित यात्री सुविधा को भी विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद यह ट्रेन 11:15 से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी. उसके बाद मणिकापुर बस्ती गोरखपुर कप्तानगंज नरकटियागंज रक्सौल होते हुए सीतामढ़ी तक जाएगी. इतना ही नहीं यह ट्रेन सीतामढ़ी से 22:50 से अयोध्या के लिए रवाना होगी.
- अमृत भारत ट्रेन का शेड्यूल
अमृत भारत ट्रेन का प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या से उद्घाटन करेंगे वह सीतामढ़ी तक जाएगी. इतना ही नहीं इसमें एल.एस.एल.आर.डी. के 02, शयनयान श्रेणी के 12 एवं सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच सहित कुल 22 कोच तथा 02 लोको लगाये जायेगा.नियमित रूप से, 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 जनवरी, 2024 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को दरभंगा से 15.00 बजे प्रस्थान कर कमतौल से 15.23 बजे, जनकपुर रोड से 15.47 बजे, सीतामढ़ी से 16.30 बजे, बैरगनिया से 16.59 बजे, रक्सौल से 18.30 बजे, नरकटियागंज से 19.30 बजे, बगहा से 20.33 बजे, कप्तानगंज से 22.02 बजे, गोरखपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.34 बजे, मनकापुर से 01.32 बजे, अयोध्या धाम से 02.35 बजे, लखनऊ से 05.10 बजे, कानपुर सेंट्रल से 07.05 बजे, इटावा से 08.27 बजे, टूण्डला से 09.37 बजे तथा अलीगढ़ से 10.37 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 12.35 बजे पहुंचेगी.
![]() |
Advt. |