नया सवेरा नेटवर्क
छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा मामले से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले की पुलिस ने लंबे समय से फरार शातिर अपराधी दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को उसके वैशाली नगर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली तब उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दीपक के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, धोखाधड़ी और अपहरण समेत 17 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक ऑनलाइन सट्टा मामले में भी लंबे समय से फरार था। उन्होंने बताया कि पुलिस दीपक से पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ