नागपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नागपुर. जिले के काटोल में क्वालिस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई है. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना कल (शुक्रवार) आधी रात को कटोल तालुका में सोनखंब और ताराबोडी के बीच हुई. हादसे में मारे गए लोगों के नाम- अजय दशरथ चिखले (उम्र 45), विट्ठल दिगंबर थोटे (उम्र 45), सुधाकर रामचन्द्र मानकर (उम्र 42), रमेश ओंकार हेलोंडे (उम्र 48), मयूर मोरेश्वर इंगले (उम्र 26), वैभव साहेबराव चिखले (उम्र 32)है. घटना आधी रात के आसपास की है. क्वालिस कार में सात लोग नागपुर से काटोल की ओर जा रहे थे. सभी सात लोग नागपुर में एक शादी में शामिल होने आये थे. देर रात नागपुर में शादी की रस्म पूरी करने के बाद सभी सात लोग अपने घर के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही काल ने उन पर हमला बोल दिया. नागपुर से काटोल की ओर जाते समय सामने से आ रहे एक ट्रक ने क्वालिस कार को टक्कर मार दी.
हादसे में क्वालिस कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज नागपुर के सरकारी मेडिकल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में क्वालिस कार पिचक गयी है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कुछ स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद की. क्वालिस कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शव बरामद कर लिए गए और पहचान कर उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई.
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |