राजस्थानी सेन प्रगति मंडल द्वारा 40वां स्नेह मिलन समारोह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। महानगर की सुप्रसिद्ध सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था राजस्थानी सैन प्रगति मंडल मुंबई के तत्वाधान में रविवार दिनांक 10 दिसंबर 2023 बंगा संगा ग्राउंड,भायंदर (पूर्व) मुंबई में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्रवण कुमार गोयल ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश कुमार भाटी,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार सैन, नरेंद्र दांदाल,देवकिशन मारु,जेठाजी बघाजी देवड़ा,किशोरजी,लाभेष परमार,मोहनलाल सोलंकी, हरीश कुमार परमार, हस्तीमल सोलंकी, रोशन लाल सेन, राजकुमार भड़भेरू, हरीश भाटिया, श्याम भाटिया,बीपी सैन,रमेश भाई पारेख,राष्ट्रीय कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,अनंतलाल शर्मा,कपिलदेव शर्मा,रविंद्र शर्मा प्राचार्य,कंचन सैन पुष्कर राजस्थान, सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी,प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,राजेश कुमार शर्मा,मनोज शर्मा विक्रोली,गंगेश शर्मा, सैन संतोष शर्मा कल्याण, एडवोकेट अनिल कुमार शर्मा,अनिल शर्मा विलेपार्ले,चंद्रभूषण शर्मा,जयनाथ शर्मा,अखिलेश शर्मा, संतोष शर्मा समाधगंज,सचिन शर्मा, विजय शर्मा भायंदर,सुरेश शर्मा,विजय शर्मा, सुखराज राठोड़,प्यारेलाल रिजलीवाल, सुशील कुमार शर्मा के साथ मुख्य वक्ता भागीरथी सैन,सत्कार मूर्ति दिनेश कुमार भाटी,सावंलाराम परमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन उपसचिव बजरंग रेनीवाल ने खूबसूरती से की।उक्त कार्यक्रम का आयोजन उपाध्यक्ष सांवलाराम परमार,सचिव‌ चेतन टाक,कोषाध्यक्ष दिनेश खुरदरा,विनोद कालोया,पालक एवं सरंक्षक मंडल तथा सदस्य ने की।संयोजन कपूराराम (राजेश गोयल) ने भोजन व्यवस्था के साथ सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए श्रीमद् भागवत पुस्तक का वितरण किया तथा अन्य संयोजकों में सावंलाराम परमार,श्रवण कुमार गोयल,राकेश सेंमुआ आदि रहे। ख़ूबसूरत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों को पारितोषिक भी प्रदान किया गया।अंत में बजरंग रेनीवाल ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें