इटली में दो ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 17 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रोम. उत्तरपूर्वी इटली में रविवार देर रात दो ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 17 लोग घायल हो गए. मिलान स्थित दैनिक कोरिएरे डेला सेरा ने खबर दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय समय के अनुसार रात करीब 8:20 बजे इटली के फ़ेंज़ा शहर में बोलोग्ना-रिमिनी रेलवे लाइन पर दो ट्रेनें टकरा गईं, जिससे क्षेत्र में रेलवे यातायात अवरुद्ध हो गया. सभी 17 लोग मामूली रूप से घायल हो गए, और दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए जांच चल रही है.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय दोनों ट्रेनों की रफ्तार काफी कम थी. जिसके चलते बड़ा हादसा होने बच गया. ये हादसा फ़ेंज़ा शहर और फ़ोर्ली के कम्यून के बीच हुआ. अग्निशामकों की ओर से जारी तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों ट्रेनें आमने सामने ने टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, क्षेत्रीय ट्रेन के अगले हिस्से को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. इटली के परिवहन और उप-प्रधानमंत्री माटेओ साल्विनी ने कहा कि वह स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और यह भी पुष्टि की है कि घायलों को मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल घटना की जांच चल रही है कि दोनों ट्रेनें आपस में कैसे टकरा गईं.''
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |