जौनपुर: तीन दिवसीय मजलिसे फ़ातमी 15 से होगी शुरू:मौलाना महफूजुल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हज़रत मोहम्मद साहब की बेटी फातमा की याद में होगा आयोजन
जौनपुर। पैगंबर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व.) व की इकलौती बेटी हज़रत फातिमा ज़हरा (स.अ.) की शहादत की याद में तीन दिवसीय मजालिसे फ़ातेमी स.अ. का प्रोग्राम 15, 16, व 17 दिसम्बर दिन जुमा, सनीचर, इतवार को जामिआ ईमानिया नासिरिया हमाम दरवाज़ा में होने वाला है। पहली मजलिस 8 बजे सुबह तो दूसरी मजलिस 10.30 बजे सुबह व तीसरी मजलिस 3 बजे दोपहर व चौथी मजलिस बाद नमाज़े मग़रिबैन होगी। जिसमें चौथे दिन मशहूर और मारूफ नौहाख्वां सै. काशिफ ककरौली (मुज़्जफरनगर) फात्मा जहरा स.अ. की शान में मसाएबी नौहा पढ़ेंगे। मजलिस का यह उन्नीसवां दौर है। कार्यक्रम की शुरूआत मुजाहिदे मिल्लत आयतुल्लाह महमूदुल हसन ख़्ााँ ने सन 2004 से मदरसा जामिआ ईमानिया नासिरिया अरबी कॉलेज हमाम दरवाज़े से शुरू की थी।
![]() |
Advt. |