जौनपुर: जिले के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड समेत 10 मेडल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनिशप में मिला सम्मान
जौनपुर। कानपुर में अयोजित 32वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनिशप में जिले के मास्टर एथलीट्स ने 2 गोल्ड,6 सिल्वर, 2 ब्राॉन्ज सहित कुल 10 मेडल जीते। मेडल जीतकर वापस आने पर इन होनहार खिलाडि़यों का तमाम लोगों ने स्वागत करते हुए बधाई दी है। ट्रिपल जंप में संदीप सिंह, दश हज़ार मीटर में शिवप्रकाश यादव ने गोल्ड जीत कर जिले का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार लॉन्ग जंप 110 मीटर, बाधा दौड़ और 100 4 में अजित यादव ने सिल्वर, गोला फेंक स्पर्धा में शेष बहादुर मौर्य ने सिल्वर तथा शिवप्रकाश यादव ने पांच हजार मीटर तथा पन्द्रह सौ मीटर में सिल्वर मेडल जीता है। ट्रिपल जंप और डिस्कस थ्रो में जिलाजीत यादव ने जनपद को ब्राॉन्ज दिलाया है। रतन चन्द्र यादव को रिले रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। कानपुर के अर्मरीना स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 48 जिलों से 350 से अधिक मास्टर एथलीट्स ने हिस्सा लिया। जौनपुर मास्टर एथेलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जिलाजीत ने बताया कि मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनिशप के लिए उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से फ़रवरी माह में पुणे में प्रतिभागिता करेगें। मेडल जीतकर वापस आने पर सिकंदर बहादुर मौर्य, प्रकाश चंद्र, सिद्धार्थ कुंवर, राजबहादुर समाजसेवी, आनंद देव, डॉ हेमंत, विजयश्याम, संतोष आदि ने विजेता खिलाडि़यों का स्वागत किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |