मुलाकात तो होगी ! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुलाकात तो होगी !
ख्वाबों में ही हो चाहे,मुलाक़ात तो होगी,
तूफ़ाँ कोई उठेगा बरसात तो होगी।
अपने तसव्वुर में मुझको बसाये रखना,
ये मशवरा है मेरा आँसू छुपाए रखना।
दिल की है बात दिल में,शुरुआत तो होगी,
ख्वाबों में ही हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी,
तूफ़ाँ कोई उठेगा बरसात तो होगी।
उसके जिगर पे मेरा देखो है जादू छाया,
इस आशिक़ी में मैंने दिल का वो कोना पाया।
मंजर भले ही बदलें, महक साथ तो होगी,
ख्वाबों में ही हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी,
तूफ़ाँ कोई उठेगा बरसात तो होगी।
दुनिया को कब हैं छोड़ी, रंगीन हवाएँ,
काबू में है नहीं दिल दे-दे मुझे दवाएँ।
छलका दे मय का प्याला देह राख तो होगी,
ख्वाबों में ही हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी,
तूफ़ाँ कोई उठेगा बरसात तो होगी।
कवि व लेखक
रामकेश एम. यादव, मुंबई।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Article
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
poetry
recent
special article
uttar pradesh