नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आईआईटी में छेड़खानी की घटना के बाद चहारदीवारी खड़ी करने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को एबीवीपी के बैनर तले दर्जनों छात्र केंद्रीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रों की मांग है कि परिसर का बंटवारा करने वाली इस योजना को तत्काल रोका जाए। एबीवीपी के अलावा परिसर में अलग अलग स्थानों पर बाकी छात्र संगठनों ने भी धरना शुरू किया। दूसरी तरफ आईआईटी बीएचयू में घटना के दूसरे दिन फोर्स चौकस दिखी। पुलिस के वाहन चक्रमण करते दिखे। आईआईटी के प्रवेश मार्गों पर स्लाइडिंग गेट भी शुक्रवार को लगने शुरू हो गए।
0 टिप्पणियाँ