वाराणसी: सराफा बाजार में पुलिस अफसरों ने की पेट्रोलिंग | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। धनतेरस की पूर्व संध्या गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने चौक क्षेत्र के सराफा बाजारों में फुट पेट्रोलिंग की। सर्राफा बाजार, सुड़िया, रेशम कटरा आदि इलाकों में गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कारोबारियों से भी मिले। उनकी दुकानों और गलियों में सीसीटीवी फुटेज की स्थिति देखी। जो जगह सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं थे, वहां पर कैमरे लगवाने के लिए व्यापारियों से अपील की। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय तथा थाना प्रभारी चौक प्रवीण कुमार ने सुरक्षा का जायजा लिया।


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें