नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। धनतेरस की पूर्व संध्या गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने चौक क्षेत्र के सराफा बाजारों में फुट पेट्रोलिंग की। सर्राफा बाजार, सुड़िया, रेशम कटरा आदि इलाकों में गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कारोबारियों से भी मिले। उनकी दुकानों और गलियों में सीसीटीवी फुटेज की स्थिति देखी। जो जगह सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं थे, वहां पर कैमरे लगवाने के लिए व्यापारियों से अपील की। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय तथा थाना प्रभारी चौक प्रवीण कुमार ने सुरक्षा का जायजा लिया।
0 टिप्पणियाँ