नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज सदर तहसील के अन्तर्गत आयर में धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की अधूरी तैयारियों पर सचिव को कड़ी फटकार लगाई और लिखित चेतावनी देने का निर्देश दिया। पीने के पानी बाल्टी में खुला रखा पाया, शौचालय पर ताला लगा पाया, इसके अलावा किसानों का सत्यापन बहुत कम किया गया, डस्टर मशीन अन्दर रखी हुई देखी और नमी मापक यंत्र भी बेकार पड़ा था।
जिस पर उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि धान खरीद केंद्र की निगरानी हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया जाय। धान खरीद केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु मौके पर डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए एडीम आपूर्ति को किसानों का सत्यापन बढ़ाने का निर्देश दिया।
AD |
Ad |
0 टिप्पणियाँ