वाराणसी: डीएम ने केंद्र का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज सदर तहसील के अन्तर्गत आयर में धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की अधूरी तैयारियों पर सचिव को कड़ी फटकार लगाई और लिखित चेतावनी देने का निर्देश दिया। पीने के पानी बाल्टी में खुला रखा पाया, शौचालय पर ताला लगा पाया, इसके अलावा किसानों का सत्यापन बहुत कम किया गया, डस्टर मशीन अन्दर रखी हुई देखी और नमी मापक यंत्र भी बेकार पड़ा था।

 जिस पर उन्होंने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि धान खरीद केंद्र की निगरानी हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दिया जाय। धान खरीद केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने हेतु मौके पर डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए एडीम आपूर्ति को किसानों का सत्यापन बढ़ाने का निर्देश दिया।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ