घर में आग लगने से तीन साल की बच्ची सहित दो लोग घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दिल्ली। कर्दमपुरी इलाके में एक घर में आग लगने से तीन साल की बच्ची और एक व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब सवा तीन बजे फोन पर घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।
उन्होंने बताया कि एक घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त घर में सो रहे फैजान (25) और जन्नत (तीन) क्रमश: 15 फीसदी और 18 फीसदी झुलस गए। पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि घर के बिजली मीटर बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |