तेजस्वी यादव को कोर्ट से राहत, निचली अदालत में पेश होने से मिली छूट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने तेजस्वी यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए अहमदाबाद कोर्ट ने तेजस्वी यादव को निचली अदालत में पेशी से छूट दे दी है.
मानहानि मामले में 22 सितंबर को तलब किया था
इस मामले में 4 नवंबर को अहमदाबाद की कोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई थी. वहां तेजस्वी यादव के वकील ने बताया कि उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि केस को ट्रांसफर करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उसके बाद इस मामले पर 6 नवंबर को सुनवाई रखी गयी है. राजद नेता ने अपने वकील के माध्यम से गुजरात के अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डीजे परमार की अदालत में उपस्थिति से छूट मांगी, जिसने उन्हें उनकी कथित टिप्पणी के लिए आपराधिक मानहानि मामले में 22 सितंबर को तलब किया था.