नया सवेरा नेटवर्क
- पहली बार गंगोत्री धाम की आरती का बरेली में भक्तो ने दर्शन लाभ पाया
निर्भय सक्सेना
बरेली। गंगोत्री धाम की सायंकालीन आरती के बरेली के धर्म के प्रति आस्था रखने वालों ने शनिवार को साक्षात पहली बार दर्शन लाभ प्राप्त किए। गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज गंगोत्री मैया के जल कलश के साथ शनिवार सायं को पांचवी बार बरेली आए। गांधीनगर में सुशील मित्तल के आवास पर प्रदेश के वन मंत्री डॉ अरुण कुमार, अनिल कुमार एडवोकेट, अशोका फोम के एम डी अशोक गोयल, बी जे पी नेता गुलशन आनंद, व्यापारी नेता पवन अरोरा, डॉ राम बाबू अग्रवाल, निर्भय सक्सेना आदि भक्तजनों ने जल कलश का भव्य स्वागत किया। बाद में गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश ने विधि विधान से गंगोत्री की आरती की।
जो भक्त गंगोत्री नहीं जा पाए उन्होंने बरेली में ही गंगोत्री धाम की आरती देखने का सौभाग्य प्राप्त किया। कार्तिक माह में इस वर्ष भी गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली पर दर्शन हेतु बंद होने के बाद गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज गंगोत्री मैया कलश रथ के साथ शनिवार की सायं बरेली आए थे। गांधीनगर में सुशील मित्तल जी रथ को श्रद्धा पूर्वक अपने निवास पर लेकर आए और उसकी पूजा कराई। उनके निवास पर पांचवी बार शनिवार 18 नवंबर कार्तिक पंचमी को सायं गंगा जल कलश पहुंचा। जहां आरती के बाद गंगा मईया के दिव्य जल कलश को भक्तजनों ने प्रणाम किया और आरती का दर्शन लाभ पाया।
रविवार को रावल शिव प्रकाश जी बरेली से लखनऊ को निकले। जहां से वह गोरखपुर होकर नेपाल के काठमांडू में 22 नवम्बर को पहुंच जायेंगे और वह वहां 5 दिवसीय कथा करेंगे। इसके बाद भगवान पशुपतिनाथ पर 27 नवंबर 2023 को गंगोत्री जल से भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक करेंगे। बरेली में इस अवसर पार्षद आर्येंद्र कुक्की, कमल चतुर्वेदी, डॉ विनोद पगरानी, डॉ रामबाबू अग्रवाल, निर्भय सक्सेना, प्रकाश सक्सेना, रजनीश सक्सेना, सुदेश अग्रवाल, हर्षित गोयल, रोहित राकेश सहित कई माननीय लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ