राहुल अजमेर पहुंचे | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अजमेर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी रविवार को राजस्थान में बूंदी दौरे के लिए अजमेर के किशनगढ़ हवाईअड्डे पहुंचे। हवाईअड्डे पर श्री राहुल की प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजकुमार जयपाल सहित अन्य कांग्रेसजनों ने अगवानी की। श्री राहुल किशनगढ़ हवाईअड्डे पर थोड़ी देर रुककर राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ बूंदी रवाना हो गये। हवाईअड्डे पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पुष्कर प्रत्याशी नसीम अख्तर , अजमेर शहर अध्यक्ष विजय जैन , उपाध्यक्ष विपिन बैंसिल आदि मौजूद थे।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ