प्रयागराज: पूर्व विधायक के घर चोरी, सीसीटीवी में कैद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। रोशनबाग में रहने वाले एक पूर्व विधायक के घर से बकरा चोरी का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा। बताया जा रहा है कि सोरांव विधानसभा के पूर्व विधायक के घर में ताला बंद था। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि गुरुवार देर रात ई-रिक्शा से चोर पहुंचे। विधायक के घर में घुसे और तीन बकरे चोरी कर ले गए। एक-एक बकरे को उठाकर बाहर लाए और ई-रिक्शा में भर लिया। इसके बाद तीनों बकरे चोरी करके लेते गए। इस मामले में खुल्दाबाद पुलिस का कहना है कि थाने पर चोरी की कोई सूचना नहीं है।