नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर तिराहे के पास पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। पीड़ित ने अपने दो भाई और एक अन्य पर मारपीट, छिनैती का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। कृष्णा नगर, रामनगर के रहने वाले राकेश सिंह ने शिकायत में लिखा है कि वह चार भाई हैं। दो भाई उधमपुर में मकान बनवाकर रहते हैं। वह प्राइवेट नौकरी करता है। दो भाई एक अन्य के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और पैतृक मकान को खाली करने को कहा। घर में घुसकर 25 हजार और जेवर उठा ले गए।
0 टिप्पणियाँ