जौनपुर: खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए: डाॅ. प्रबोध नारायण सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी को स्वर्ण पदक, मेरठ को रजत तथा आगरा को कांस्य पदक से किया गया सम्मानित
एस एस पब्लिक स्कूल में नेट बाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन
जौनपुर। एस एस पब्लिक स्कूल में यूपी यूथ गर्ल्स मिनी ओलम्पिक गेम्स के अंतर्गत नेट बाॅल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ॰ प्रबोध नारायण सिंह निदेशक एस एस पब्लिक स्कूल ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गये।
सेमीफाइनल मैच आगरा बनाम मुरादाबाद के बीच मैच खेला गया। जिसमें आगरा तीसरे स्थान पर रही और फाइनल मैच वाराणसी एवं मेरठ के बीच खेला गया। जिसमे वाराणसी की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि ने विजयी टीम के खिलाड़ी को स्वर्ण पदक और दूसरे स्थान पर आये मेरठ टीम के खिलाड़ी को रजत पदक और तीसरे स्थान पर आये आगरा टीम के खिलाड़ी को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रबोध नारायण सिंह ने खेल के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार या जीत के लिए नहीं इसके साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अवधेश कुमार सिंह एडमिन निदेशक एस एस पब्लिक स्कूल बाबतपुर वाराणसी, शैक्षिक निदेशक आलोक यादव, एवं सभी शिक्षकगण मौजूद रहें।