जौनपुर: चिकित्सा मेले में मरीजों का हुआ उपचार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज जौनपुर। शासन के निर्देश पर स्थानीय राजकीय पुरु ष चिकित्सालय में रविवार को चिकित्सा शिविर मेले में 107 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और दवाएं वितरित की गई। बतौर मुख्य अतिथि श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने आयुष्मान भाव: शिविर व मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देश औए प्रदेश की सरकारों ने चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है, और कर भी रही हैं। अस्पतालों के कायाकल्प के साथ मरीजों का बेहतर उपचार, आयुष्मान भारत कार्ड और गम्भीर मरीजों को सरकारी मदद जैसी योजनाएं काफी सराहनीय हैं। चिकित्साधीक्षक डॉ. रफीक फारु की ने ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक रविवार को आयुष्मान भाव: साप्ताहिक शिविर और चिकित्सा मेले का आयोजन किया जाता है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को इसके लाभ के लिए अपील की। शिविर में डॉ. हरिओम मौर्य, डॉ. राहुल वर्मा, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. आरबी यादव आदि ने मरीजों की जांच और दवाएं दीं। जिसमें मो. अब्बास बिस्मिल्ला, विजय यादव, जेपी पांडेय, अशोक कुमार यादव, रमेश कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*खुल गया! पहला डिजिटल लाईब्रेरी जौनपुर में | गजाधर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी | डायरेक्टर - रजनी सिंह | मैनेजर - प्रशान्त सिंह | Ph.: 05452-350704, Mob: 9450678317, 9125184758 | ईशापुर (कुर्चनपुर) शंकर जी मंदिर के पास, जौनपुर | हमारी सुविधाएं  - # वातानुकूलित लाइब्रेरी. # शांतिपूर्ण वातावरण. # हाईस्पीड वाईफाई डबल नेटवर्क. # सी.सी.टी.वी. कैमरा HD. # लॉकर सुविधा # न्यूज पेपर. # साप्ताहिक एवं मासिक करेन्ट अफेयर्स. # मिनरल वाटर. # कैन्टिन की सुविधा. # सेफ पार्किंग | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ