नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के मजडीहा स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के बरलास हॉल में आयोजित शिविर में आस पास के गांवों से आए ग्रामीणों और छात्र, छात्राओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. शेख और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मारिया फारु की ने मरीजों के रोग के विषय में जानकारी दी, जरूरी परामशर््ा दिया और आवश्यक दवाएं भी दीं। शिविर में मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव मिर्जा अशरफ बेग ने चिकित्सकीय टीम का स्वागत किया। कॉलेज की प्रबंधक कहकशां खान ने शिविर में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय, डीएलएड के प्राचार्य मोहम्मद आमिर सिद्दीकी, प्रवक्ता आशीष अस्थाना, मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान समेत अध्यापक अभिभावक व गणमान्य मौजूद रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ